पलवल। शराब के नशे में घर के बहार बातचीत करने का विरोध किया तो एक व्यक्ति पर लाठी-डंडा से हमला कर जान से मारने की धमकी दी गई। गदपुरी थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत तीन नामजद व दो-तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी कुलभूषण के अनुसार डूंडसा गांव निवासी रणवीर ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 13 दिसंबर की रात 9 बजे वह अपने घर के बहार दरवाजे पर खड़ा हुआ था। बहार गली में गांव निवासी दिनेश, योगश, किरणपाल व उनके दो-तीन अन्य साथी शराब के नशे में आपस में बातचीत कर रहे थे। पीडि़त ने उक्त लोगों का विरोध किया और कहा कि वे घर के सामने से चलें जाएं। इसी बात को लेकर उक्त लोगों ने पीडि़त पर लाठी-डंडा से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।