पलवल। गांव मीसा में होली के दिन डीजे बजाने को लेकर हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने नौ दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। झगड़े के दौरान एक परिवार के साथ जमकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
चांदहट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के अनुसार गांव मीसा निवासी कर्मवीर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। आठ मार्च को होली के दिन उसके घर से सामने डीजे बज रहा था। बच्चे डीजे पर नाज रहे थे। दोपहर दो बजे डीजे जाने लगा तो गांव निवासी सतवीर, भूपेंद्र व धर्मेंद्र ने विरोध किया और डीजे को जाने से मना करने लगा, परंतु डीजे को मोहल्ले वालों ने भेज दिया। इस बात को लेकर उक्त आरोपी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
उसकी पत्नी, प्रमोद, विनोद व कर्मवीर ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपी की गई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए सेंट्रो कार में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।