पलवल। गांव पृथला में एक व्यक्ति की लात-घुंसों से पिटाई कर दी तथा हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी दी। गदपुरी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस के अनुसार गांव पृथला निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह गांव में परचून की दुकान करता है। 10 जनवरी की रात को एक व्यक्ति उनके दरवाजे पर खड़े होकर गाली गलौंच कर रहा था। दरवाजा खोलकर देखा तो गांव निवासी जसवीर खड़ा था, जिसने हाथ में देसी कट्टा लिया हुआ।
पीड़ित को देखते ही जसवीर ने उस पर लात घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित जान बचाकर भागा तो आरोपी ने हवाई फायर करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।