पलवल। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला को उसके पति ने घर से निकाल दिया और उससे दो लाख रुपये व एक बुलेरो गाडी की मांग की। पुलिस ने मामले में महिला के पति सहित अन्य पर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार उटावड निवासी नसरीन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी शादी धोज निवासी मुजाहिद के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा है।
उसकी ससुराल वाले उससे दहेज में 2 लाख रुपये व एक बुलेरो गाडी की मांग करते हैं। उसका पति भी उससे दहेज की मांग करता है जब दहेज की मांग पूरी नहीं होती है तो उसके साथ झगडा किया जाता है। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके पति ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसे तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामले में पति मुजाहिद सहित साहबुद्द्ीन, मैना, अब्दुल निवासी धौज के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।