पलवल। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो हिसार के तत्वावधान में चल रही मोबाइल वैन को हरी झंड़ी दिखाई गई। लघु सचिवालय पलवल से उपायुक्त कृष्ण कुमार व सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त महानिदेशक पीआईबी राजेंद्र चौधरी, सिविल सर्जन डा.ब्रहमदीप सिहं ने हरी झंड़ी दिखाकर वैन को रवाना किया।
वैन के द्वारा कोविड़ 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्ण टीकाकरण कराने के लिए जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोविड़ संक्रमण के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर सरस्वती महिला महाविद्यालय में वैक्सीनेशन शिविर का भी आयोजन किया गया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक पीआईबी राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कोविड़ वेक्सीनेशन की दिशा में सरकार ने काफी बड़ी सफलता हांसिल की है। देश भर में लगभग 96 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इसके अलावा दो तिहाई से ज्यादा लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है। वहीं कई जिलों ने वैक्सीनेशन का शतप्रतिशत लक्ष्य भी हांसिल कर लिया है। देश के ग्रामीण व दूर दराज के क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का कार्य धीमी गति से चल रहा है।
ऐसे क्षेत्रों में लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करना जरूरी है। सुरक्षा चक्र को पूरी तरह से प्रभावी बनाने के लिए मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। हरियाणा प्रदेश के अनेक गांवों में मोबाइल वैन चलाई जा रही है ताकि लोगों तक सीधे तौर पर संदेश पहुंचाया जा सके। कि लोग वैक्सीन अवश्य लगवाऐं। लोगों से अपील है कि वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति में ना रहेें। स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लें और इसके पश्चात बूस्टर डोज भी समय पर लगवाऐं।