पलवल। शहर थाना क्षेत्र स्थित मकान से नकदी चोरी करते समय चोर को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी रणजीत के अनुसार कालड़ा कॉलोनी निवासी हरेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि कॉलोनी निवासी अमीत गत 30 नवम्बर की शाम को घर में घुसा और लगभग 15 हजार रुपये चोरी कर लिए। लेकिन अमीत को परिवार के लोगों ने मौके पर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।