पलवल। आर्य समाज मीतरोल के वरिष्ठ भजनोपदेशक महाशय भजनलाल आर्य की श्रद्धांजलि सभा आायोजित की गई। सभा की शुरुआत यज्ञ के साथ की गई। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, हथीन विधायक प्रवीण डागर, पूर्व विधायक रामरतन व हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष रामपाल दहिया सहित अन्य ने स्व.भजनलाल आर्य के चित्र पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में करण दलाल ने कहा कि महर्षि दयानंद के सिद्धांतों को घर-घर पहुंचाना होगा, ताकि देश को फिर से विश्व गुरु बनाया जा सके। आर्य समाज एक ऐसी संस्था है, जो समाज को नई दिशा दे सकती है। आज समाज में बढ़ते पाखंड के कारण समाज का पतन हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी अपने पथ से भटक रही है उसे नई दिशा देने के लिए आर्य समाज को आगे आना होगा।

विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि महाशय भजनलाल ने अपना पूरा जीवन महर्षि दयानंद की ध्वजा पताका को गांव-गांव फहराने में अर्पण कर दिया। ऐसे समाजसेवी से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। रामपाल दहिया ने कहा कि महाशय भजन लाल आर्य ने सभा के भजनों उपदेशक के रूप में पूूूरे प्रदेश में अलख जगाने का कार्य किया। आर्य जगत में उनकी क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रतिनिधि सभा की तरफ से भजन लाल आर्य की याद में बनाए जाने वाले ट्रस्ट के लिए 51 हजार रुपए देने की घोषणा की ।इस मौके पर गुरुकुल इंद्रप्रस्थ के आचार्य विजय पाल आर्य, आर्य समाज औरंगाबाद के प्रधान शिव सिंह आर्य, बिशन सिंह आर्य, हरिशचंद्र शास्त्री, किसान नेता महेंद्र चौहान, डॉ.धर्म प्रकाश आर्य, नारायण सिंह आर्य, ज्ञान सिंह चौहान, धर्मवीर आर्य, महाशयअतर सिंह, महावीर मलिक, देशबंधु आर्य, दुलीचंद आर्य मौजूद रहे।