एक करोड 96 लाख 45 हजार रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ से लोगों का आवागमन होगा सुगम

पलवल ,विधानसभा क्षेत्र पलवल के विधायक दीपक मंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की राह पर चहुंमुखी विकास कार्य किए जा रहे हैं और इन विकास कार्यों को पूरा करवाने में किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। जनता की सुविधा के लिए विकास कार्य करना सरकार की प्राथमिकता है तथा सरकार पूरी कर्तव्य निष्ठïा के साथ अपना यह कार्य कर रही है।

विधायक दीपक मंगला गांव नगलिया शेखपुर से यूपी बॉर्डर तक बनने वाली नई सडक़ के निर्माण कार्य का नारियल फोडक़र विधिवत शिलान्यास करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत करीब 2.92 किलोमीटर लंबी यह सडक़ लगभग एक करोड 96 लाख 45 हजार रुपए की लागत से पंचायत राज द्वारा बनाई जाएगी। इस नई सडक़ के बन जाने से यहां के ग्रामीणों का आवागमन सरल और अधिक सुगम होगा।


विधायक दीपक मंगला ने कहा कि देश व प्रदेश में सरकार ने चारों तरफ चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सभी विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरी तीव्रता से पूरा करवाया जा रहा है। एलिवेटेड पुल के बन जाने से पलवल की जनता सहित राष्टï्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों को जाम से निजात मिली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले के लिए कई बड़ी सौगातें दी हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
इस मौके पर नंगलिया से जसविंदर सिंह, ब्लॉक मेंबर मंगतराम, बागपुर से पप्पू, शेखपुर से सुनील, गोविंदी बागपुर, रामशरण मास्टर पेहरूका, कोऑपरेटिव सोसाइटी डायरेक्टर दिनेश भाटी, शेखपुर से सुंदर, मुकेश सिंगला, हरेंद्र तेवतिया, यशपाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *