पलवल, उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि सरकार की हिदायत अनुसार हरियाणा राज्य में नगाडा वादकों का पंजीकरण किया जाना है। इसी कड़ी में जिला पलवल में भी नगाडा वादकों का पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कला एवं सांस्कृति कार्य विभाग द्वारा समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें अतिथिगणों के स्वागत के लिए नगाड़ावादकों को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया जाता है।

उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि नगाड़ावादकों का डाटा एकत्रित करने तथा उनका पंजीकरण करने का कार्य आगामी 02 जून से 04 जून 2023 तक पुराना कोर्ट परिसर में स्थित सूचना, जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग पलवल के कार्यालय में किया जा रहा है। उन्होंने जिला के नगाडावादकों से आह्वïान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीकरण करवाएं। पंजीकरण के लिए नगाड़ावादकों को अपने मूल दस्तावेज जैसे-आधार कार्ड, बैंक पासबुक, कैंसल चैक का प्रथम पेज, पैन कार्ड की प्रतियां तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आने अनिवार्य हैं।