पलवल जिले में हुई बारिश खरीफ की फसलों के लिए लाभदायक साबित होगी - Palwal City

पलवल जिले में हुई बारिश खरीफ की फसलों के लिए लाभदायक साबित होगी

पलवल, पलवल जिले में हुई बारिश खरीफ की फसलों के लिए लाभदायक साबित होगी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल के एसडीओ डॉ. मनजीत सिंह ने बारिश से खरीफ की फसलों जिनमें धान,कपास,ज्वार,बाजरा सहित दलहनी फसलों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि धान की फसल के लिए यह बारिश सोने पर सुहागा साबित होगी। उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कपास की फसल में आवश्यकता एवं फसल की अवस्था के अनुसार सिंचाई करें तथा अधिक बरसात के बाद पानी निकासी का प्रबंध अवश्य करें अन्यथा कपास की फसल पर बुरा प्रभाव पडेगा।

डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि बारिश के बाद फसलों में बीमारियों आने की संभावनाएं अधिक होती है। कपास की फसल में गुलाबी सुंडी रोग का प्रकोप भी इस महीने दिखाई देगा ऐसे में किसानों को कपास की फसल का देखभाल करना जरूरी है।  जिन किसानों की कपास की फसल यदि 100 दिन से ऊपर की हो गई है तो 13.0.45 दो पैकेट प्रति एकड़ के हिसाब से 2 स्प्रे 10 दिन या 15 दिन के अंतराल पर जरूर करें। अगर फसल 100 दिन से कम है तो आप जिंक और यूरिया का स्प्रे भी कर सकते हैं। 2.5 प्रतिशत यूरिया व् 0.5 प्रतिशत जिंक (21 प्रतिशत वाला) का घोल बनाकर स्प्रे करें।

अगर रेतीली मिट्टी में मैग्नीशियम की कमी के लक्षण हैं तो आधा परसेंट मैग्नीशियम सल्फेट का छिडक़ाव भी अवश्य करें। ड्रिप विधि के द्वारा लगाई गई कपास में हर सप्ताह ड्रिप के द्वारा घुलनशील खादय जिसमें दो पैकेट 12:61:0 के, तीन पैकेट 13:0:45 के, 6 किलो यूरिया व 100 ग्राम जिंक प्रति एकड़ के हिसाब से 10 हफ्तों तक अवश्य डालें। गुलाबी सुंडी की निगरानी के लिए 2 फेरोमोन टैंप प्रति एकड लगाएं तथा इनमें फसने वाले गुलाबी सुंडी के पतंगों की गिनती 3 दिनों के अंतराल पर करें। यदि इनमें कुल 24 पतंगे प्रति टैंप तीन दिन में आते हैं तो कीटनाशक के छिडकाव की आवश्यकता हैं।

गांव डाढोता के किसान शेर सिंह ने बताया कि सुबह से ही धीमी धीमी बारिश हो रही है। बारिश से धान की फसल लहलहा उठी है। यह बारिश धान की फसल के लिए लाभदायक है। इसके अलावा अन्य फसलों के लिए भी वरदान साबित हो रही है। बारिश को लेकर किसान खुश नजर आ रहे है।

गांव जनौली के किसान मदन सिंह ने बताया कि पिछले कई महीनों से बारिश नहीं होने के चलते सूखा पड़ रहा था। लेकिन अब बारिश के कारण फसलों में दोबारा रौनक पैदा हो गई है। यह बारिश सभी फसलों के लिए लाभदायक है। बारिश के कारण फसलों का उत्पादन बढेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *