पलवल , राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशन में उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसाइटी कृष्ण कुमार के कुशल मार्गदर्शन में सर्दी एवं बरसात के मौसम को मद्देनजर रखते हुए सचिव वाजिद अली की हिदायतों अनुसार जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के कर्मचारी, सदस्यों तथा पर्यावरण सचेतक समिति पलवल के सदस्यों ने पलवल शहर चौक-चौराहों पर रात्रि के समय जगह-जगह पहुंचकर देखा कि कोई बेघर और लाचार इंसान खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो।

इस टीम को मात्र 02 यात्री अन्य राज्यों के मिले लेकिन कोई संसाधन ने होने के कारण पलवल रेलवे स्टेशन पर सोने को मजबूर थे, जिन्हें रैडक्रॉस एवं सैंट जॉन एम्बुलेंस पलवल के वाहन से रैन बसेरों में पहुंचाया गया। इस अवसर पर सैंट एम्बुलेंस (इंडिया) जिला केंद्र के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक एवं रैडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों में आचार्य राम कुमार बघेल एवं संयोजक प्रकृति बचाओ पर्यावरण सचेतक समिति एवं समिति के कर्मठ सदस्य मास्टर थान सिंह, अमरपाल, ईश्वर राज समाज सेवी मौजूद रहे।
जिला प्रशासन एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी खुले में ना सोने पाए, जिसको मद्देनजर रखते हुए सचिव वाजिद अली ने सभी जिला वासियों से अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति रात्रि में घर से बाहर निकले तो अपने आस-पास ये जरूर देखें कि कोई भी खुले में न सोये यदि कोई भी मिले तो उसे नजदीकी रैन बसेरा में भेजने का कष्ट करें जहां सर्दी से बचाव के उचित प्रबंध किए हुए हैं।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के कर्मियों अंजलि भयाना, नीतू सिंह, राम निवास, बलराम, भोजपाल सहरावत, सुर्यकांत, सतबीर सिंह, मेहरचंद एवं उमाशंकर, पवन कुमार तथा जिले के सभी समाजसेवियों के सहयोग से 07 दिसम्बर 21 से 29 जनवरी 2022 तक कुल 1205 बेघर एवं बेसहारा यात्रियों (बस अड्डा पर 936, जाट धर्मशाला 171, ब्राह्मण धर्मशाला 45, उपकार मंडल हसनपुर 19, श्रीराम मंदिर हथीन 11 एवं श्री वैश्य अग्रवाल धर्मशाला होडल 23) ने आश्रय लिया है।