पलवल ,हरियाणा गर्व पी डब्ल्यू डी मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि न.41(सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) की ब्रांच कार्यकारिणी की बैठक शुक्रबार को सिंचाई विभाग यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान सतपाल सिंह करहाना ने व संचालन सचिव अशोक कुमार छौंकर ने किया। इसमें विशेष रूप से हमारे बीच जिला सहसचिव मनु चौधरी उपस्थित रहे।यूनियन कार्यकारणी को संबोधित करते हुए ब्रांच प्रधान सतपाल करहाना ने बताया कि कर्मचारी यूनियनें लगातर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने,

कौशल रोजगार निगम भंग करने,सामन काम सामान वेतन, कैशलेश चिकित्सा सुविधा ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को न्युतम वेतनमान 18000 देने जैसी मांगों को लगातार विभिन्न मंचों के माध्यम से सरकार के समक्ष प्रस्तुत करती रही हैं। लेकिन वर्तमान सरकार ने 9 साल का कार्यकाल बीत जाने के बावजूद कर्मचारियों की मांगों की तरफ़ कोई ध्यान नहीं दिया है।
उन्होंने आगे बताया कि सातवे वेतन आयोग में प्राविधान था कि मंहगाई भत्ते की दर 25 प्रतिशत से अधिक होने पर मकान किराया भत्ते में 1 प्रतिशत की वृद्धि होगी लेकिन सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बावजूद भी इस पर कोई गौर नहीं किया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि सरकार द्वारा कर्मचारियों मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं अपनाने के कारण मैकेनिकल वर्करज यूनियन के कार्यकर्ता सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा जींद में 28 मई को अयोजित चेतावनी रैली में सैंकड़ों की संख्या में भग लेंगे।बैठक में मुख्य रूप से संदीप, सुंदर,कुमारपाल, तेजपाल, श्याम, बुधराम,राजाराम, वीरसिंह, ओमी,समीम, साहुन आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।