जिला में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा में दर्ज हुई प्रथम एफआईआर : डा. अनिल सहरावत - Palwal City

जिला में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा में दर्ज हुई प्रथम एफआईआर : डा. अनिल सहरावत

पलवल, जिला में मेरी फसल मेरा ब्यौरा के अंतर्गत किसानों द्वारा लगभग 60 प्रतिशत जमीन पर अपनी फसल का पंजीकरण कराया है। इसमें कृषि विभाग को मौखिक तौर पर शिकायत मिल रही थी कि बाजरा भावांतर का लाभ लेने के लिए अवांछनीय तत्वों द्वारा दूसरे किसानों की जमीन की फसल का पंजीकरण अपने नाम से करवा लिया है। इसमें किसान को पोर्टल पर शिकायत करने का विकल्प दिया गया है। साथ ही पटवारी अथवा राजस्व विभाग के सहयोग से किसान अपनी शिकायत दुरूस्त करा सकता है।


इसी कड़ी में गांव ककड़ीपुर निवासी किशन दयाल पुत्र फूल सिंह ने अरोपी मौहम्मद रफीक के खिलाफ थाना चांदहट में एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि मौहम्मद रफीक ने उनकी लगभग 10 से 12 एकड़ फसल का अपने नाम से पंजीकरण करा लिया। गत 08 अगस्त 2023 को एफआईआर दर्ज कराने के उपरांत भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस संबंध में किसान ने कृषि विभाग के पलवल कार्यालय में आकर कृषि उपनिदेशक को अपनी परेशानी से अवगत कराया। समस्या के समाधान के लिए विभाग द्वारा प्राप्त प्राथमिकी को उपायुक्त कार्यालय भेजा गया है।


कृषि उपनिदेशक डा. अनिल सहरावत ने जिला के किसानों से आह्वïन किया है कि इस तरह की घटना होने पर वे एफआईआर दर्ज करवाएं, जिससे अवांछनीय तत्वों पर रोक लगाई जा सके। साथ ही समय रहते किसान को पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण करवा लेना चाहिए, जिससे इस तरह की परेशानी का सामना न करना पडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *