पलवल। अदालत में गवाही ने आए फौजी को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित फौजी के साथ धमकी देने वालों ने मारपीट की थी, जिसका मामला अदालत में चल रहा है। धमकी देने की वारदात कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। कैंप थाना पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उदय भान के अनुसार गांव दूधौला निवासी राहुल ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह सेना में नौकरी करता है। वर्ष 2022 की आठ जुलाई को वह अपने खेतों पर आया हुआ था। उसी दौरान उस पर चंद्रदेव और महावीर ने हमला कर मारपीट की। हमले को लेकर उसने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमे की सुनवाई के लिए 17 मार्च को वह अदालत आया था। उस समय सरकारी वकील के न होने से उन्हें नीचे जाने के लिए कहा गया। जैसे ही वह कोर्ट रूम के दरवाजे से निकला तो दोनों ने उसे धमकी दी कि जमानत पर बाहर आते ही उसे जान से खत्म कर देंगे। यह सब सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।