पलवल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग भारतीय रंगमंच विभाग पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ एवं नाट्य गृहम के संयुक्त तत्वावधान में पलवल शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दस दिवसीय जिला स्तरीय रंगमंच कार्यशाला का आयोजन कर रहा है, जिसमें शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत शिक्षा में रंगमंच विषय की अनिवार्यता एवं इसके महत्व को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को रंगमंच की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। इस कार्यशाला का मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता पंजाब विश्वविद्यालय की डिपार्टमेंट ऑफ इंडियन थिएटर की चेयरपर्सन प्रोफेसर डा. नवदीप कौर कर रहीं हैं।

कार्यशाला के चतुर्थ दिवस पर नाट्यगृहम चंडीगढ़ से आए प्रशिक्षक स्वराज रावत एवं बृजेश अहिरवार ने विभिन्न विद्यालयों के 48 छात्र-छात्राओं को स्वर अभ्यास (सरगम, डिफरेंट वॉवेल्स एक्सरसाइज, बच्चों के गीत व कविता), रंग संगीत, शारीरिक व्यायाम (हेड टू टॉ एक्सरसाइजेस, स्ट्रेचिंग, स्टेमिना वर्कआउट इत्यादि), रंगमंचीय खेल (व्हेयर द चेयर और ऑब्जेक्ट, किलर गेम आदि), दृश्य विन्यास-स्टेशन का दृश्य, बस के अंदर का दृश्य, ब्यूटी पार्लर, क्सालरूम आदि के माध्यम से बच्चों को अभिनय की बारीकियों से अवगत कराया।
इस अवसर खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत, बी.आर.सी. दयानंद रावत, प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, प्रधानाचार्य मोहिंदर सिंह रावत, जिला गणित विशेषज्ञ सुखराम, एफ.एल.एन. कोऑर्डिनेटर संदीप कुमार, जिला कोऑर्डिनेटर कश्मीर कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के म्यूजिक अध्यापक जोगिंदर उपस्थित रहे।