पलवल, टीकरी ब्राह्मण स्थित केसीएम वर्ल्ड स्कूल में आज के.जी.1 से दूसरी कक्षा के छात्रों द्वारा तीज का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चे विभिन्न रंग बिरंगी पोशाकों में अनेक प्रकार के क्रियाकलाप करते नजर आए जिनमें झूला झूलना, नृत्य, रंग गतिविधि, कविता गायन आदि शामिल थे। तीजोत्सव के उपलक्ष्य में इन नन्हे-मुन्नो नें अपनी सुंदर कविताओं को हाव-भाव के साथ प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया, साथ ही साथ संपूर्ण साजो-श्रृंगार के साथ मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किए। सभी छात्रों ने झूले झूलकर इस त्योहार का लुफ्त उठाया तथा त्यौहार के पारंपरिक मिष्ठान घेवर को एक दूसरे को खिलाकर बधाई भी दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को परंपराओं से अवगत कराना है।
