पलवल। राजकीय अध्यापक संघ -70 हरियाणा, आल इंडिया सेकेंडरी टीचर्स फेडरेशन एवं आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एंपलाईज परिसंघ के संयुक्त तत्ववाधान में शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा गया। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आनंद सिहं को सौंपे गए ज्ञापन में अध्यापकों को समस्याओं के समाधान की मांग की गई। ज्ञापन संघ के जिला प्रधान नादर सिहं के नेतृत्व में सौंपा गया। इस दौरान अध्यापकों ने जिला उपायुक्त नेहा सिंह से मुलाकात की।
संघ के राज्य प्रधान मनोज सहरावत ने बताया कि एलटीसी बजट, सेवा वृद्धि, एसीपी, पदोन्नति, कन्फर्मेशन, चिकित्सा प्रतिपूर्ति एवं एसओ के न होने की समस्याओं को बार-बार उठाया जाता है, उसके बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रही है। पंचायत चुनाव 2022 में डयूटी पर लगे कर्मचारियों व अधिकारियों को चार माह बीतने के बावजूद भी मानदेय नहीं मिला है।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त ने तुरंत फोन कर मानदेय की राशि तुरंत अध्यापकों के खाते में डालने के निर्देश दिए। ज्ञापन सौंपने वालों में राज्य संगठन सचिव सोहनलाल पूनियां, जिला वरिष्ठ उप प्रधान प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष रामबीर डागर, कार्यकारी जिला महासचिव नरेश चंद, जिला प्रवक्ता यशपाल पाराशर , बाबूलाल, समयपाल, सतवीर डागर मुख्य रूप से शामिल थे।