पलवल, जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान देश के उन निर्माताओं को कोटि-कोटि नमन। शिक्षक दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को के० सी०एम० पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक ही बच्चों के मार्गदर्शक होते हैं उन्हें सही- गलत की पहचान करवाते हैं। इस दिवस को मनाते हुए विद्यालय में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैनेजमेंट व प्रिंसिपल के संग सभी शिक्षकों ने केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस कार्यक्रम का मंच संचालन कक्षा नवी की छात्रा मानवी व युविका द्वारा किया गया। इसी के चलते विद्यालय के बच्चों ने लघु नाटिका, गायन, भाषण , कविता व अध्यापक- अध्यापिकाओं की मिमिक्री आदि की प्रस्तुति दी। अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उनके लिए कुछ खेल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जैसे म्यूजिकल चेयर, लेमन रेस व रस्सा कशी। विद्यार्थी भी अपने शिक्षकों के लिए सुंदर सुंदर ग्रीटिंग कार्ड्स बना कर लाए तथा उन्हें अच्छे अच्छे संदेश दिए।
स्कूल प्रबंधक श्री राम नारायण भारद्वाज , श्री देव दत्त भारद्वाज तथा प्रधानाचार्य श्री सुनील आर्य ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी व बच्चों के नाम संदेश दिया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पदमा वाधवा व किरण दीवान की देखरेख में किया गया।