जीवन ज्योति इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस तथा जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया - Palwal City

जीवन ज्योति इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस तथा जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया

पलवल, 5 सितंबर को जीवन ज्योति इंटरनेशनल स्कूल होडल में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष में शिक्षक दिवस पर सभी अध्यापकों को स्कूल के अध्यक्ष श्री बीरपाल गहलोत द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले सभी अध्यापकों में प्रधानाचार्य सुशील वर्मा, कमल किशोर सेहरावत, ब्रह्मजीत चेची, हैप्पी तेवतिया, संदीप कुमार, सोनू सिंह, रचना चौधरी, कुलदीप सिंह सौरौत, मनिंदर सिंह चौहान, अलका चौधरी, हेमलता शर्मा तथा अलाउद्दीन खान प्रमुख रहे। गौर तलब है कि पिछले सत्र के दसवीं कक्षा के सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में स्कूल के विद्यार्थी देव कुमार ने 484/500 अंक प्राप्त कर होटल क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त किया था। इस उपलब्धि पर उसके सभी अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय में विशेष रूप से इंग्लिश स्पोकन तथा पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर मेहनत करने वाले अध्यापक दिनेश कुमार (डी. के. शर्मा) को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया तथा उनके साथ सर्वश्रेष्ठ 60 बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर मंच पर सम्मानित किया गया। इस सत्र की इंटर हाउस प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता विद्यार्थियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन करते हुए तथा दही हांडी छोड़कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव भी मनाया गया। जीवन ज्योति ग्रुप का स्कूल के प्रबंधक निर्देशक श्री वीरेंद्र गहलोत ने सभी विद्यार्थियों अध्यापकों तथा अभिभावकों को शिक्षक दिवस तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। इस शुभ अवसर पर स्कूल के प्रांगण में सभी अध्यापकों के लिए भोजन का प्रबंध भी किया गया जिसमें विशेष रूप से अध्यक्ष श्री वीरपाल गहलोत ने स्वयं अध्यापकों को भोजन परोसा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *