पलवल, केंद्र सरकार की 2025 तक भारत को टी.बी. मुक्त करने की मुहिम को सफल बनाने के प्रयासों से भारतीय रैडकॉस सोसाइटी के राष्ट्रीय मुख्यालय एवं हरियाणा राज्य शाखा के संयुक्त तत्वावधान में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल की अध्यक्षा नेहा सिंह के दिशा-निर्देशन और सचिव वाजीद अली के नेतृत्व में शहीद मदनलाल धींगडा वेलफेयर सोसाइटी पलवल के सहयोग से एक दिवसीय टी.बी. स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

जवाहर नगर पलवल में स्थित शहीद मदनलाल धींगडा भवन में मंगलवार को यह कार्य स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला रैडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य डा. सूर्य मोहन बागला ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करके किया। इस अवसर पर उनके साथ डा. सचिन गुप्ता भी मौजूद रहे। शिविर में 180 असहाय जनमानस की टी.बी. जांच, रक्तचाप, ब्लड शुगर, एच.आई.वी., हिमोग्लोबिन व जोड़ों की जांच की गई।
उन्होंने रैडक्रॉस के इस मानव कल्याणकारी कदम की सराहना करते हुए कहा कि मानवहित में कार्य करना मानव को शुकुन देता है। रैडक्रॉस मानवहित में कार्य करने वाली अंतराष्ट्रीय संस्था है।जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने कहा कि स्वास्थ्य-सेवा-मित्रता को मद्देनजर रखते हुए इन शिविरों का आयोजन किया गया है।
इस शिविर के सफल आयोजन में सोसायटी के संस्थापक लव कुमार, रवि कुमार मीणा, संजय कौशिक, लेखाकार अंजलि भयाना, टी.बी. कोऑर्डिनेटर आरती, भोजपाल सहरावत, हेमवती, अनिता शर्मा, नमृता जांगिड़, ममता, भूरी, सुर्यकांत, उमाशंकर आदि का सहयोग रहा। इस जांच शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ सचिन हस्पताल की टीम ने भी सहयोग किया।