पलवल के विधायक श्री दीपक मंगला ने शनिवार को करीब 02 करोड़ 05 लाख 73 हजार रूपए की लागत से अलीगढ़ रोड़ से इस्लामाबाद और अलीगढ़ रोड़-किठवाड़ी से ताराका गांव तक जाने वाली सडक़ मार्ग के निर्माण कार्य का नारियल तोडकऱ विधिवत रूप शुभारंभ किया। सैनी वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में विधायक दीपक मंगला ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 01 करोड़ 01 लाख 73 हजार रूपए की लागत से अलीगढ़ रोड से इस्लामाबाद तक तथा करीब 01 करोड़ 04 लाख रूपए की लागत से अलीगढ़ रोड़-किठवाड़ी से ताराका गांव तक जाने वाली सडक मार्ग का निर्माण कार्य आरंभ किया है लगभग 6 महीने में यह सडक़ें बन कर तैयार हो जाएंगे।

श्री दीपक मंगला ने कहा कि निश्चित ही इन सडक़ों के निर्माण कार्य पूरा होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को अवागमन में सुविधा का लाभ मिलेगा और इस क्षेत्र के लोगों का आवागमन और अधिक सुगम होगा। विधायक ने इन कार्यों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा केन्द्रीय बिजली राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद करते हुए कहा कि पलवल क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लान के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर कार्य करवाए जा रहे हैं।
विधायक ने कहा कि शहर में सीवरेज की समस्या को दूर करने के लिए पलवल में करीब 179 करोड़ रूपए की लागत से सीवरेज कार्य किया गया जिससे कुछ सडक़े टूटी और कुछ दिक्कत हुई कुछ कोरॉना कॉल की वजह से दिक्कतें आई लेकिन जब विकास कार्य होता है तो थोड़ी दिक्कते भी आती है। लेकिन अब बहुत सी सडक़ों के मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका और कुछ सडक़ों के मरम्मत का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पलवल में फाटक पार मोहन नगर में करीब 3 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से स्वर्ण जंयती पार्क बनाया जा रहा है। पूरे पलवल में ऐसा पार्क नहीं होगा जैसा मोहन नगर में बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करीब 5 करोड़ रूपए की लागत से एक भव्य सामुदायिक केन्द्र बनाया जा रहा है। इसके अलावा किठवाड़ी व अलावलपुर रेलवे फाटक पर लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए दो फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे।
इस अवसर पर लोगो ने विधायक दीपक मंगला का फूलमालाएं पहनाकर व पगडी बांधकर भव्यरूप से स्वागत किया। इस अवसर पर पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला,अधिवक्ता अविनाश शर्मा,ब्लाक पंचायत समिति पलवल के पूर्व चेयरमैन प्रेमचंद भारद्वाज, पलवल मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रणवीर सिंह, जय राम प्रजापति, हरेंद्र तेवतिया मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, यशपाल,पार्षद गीता कुमारी, लखमी आर्य, जगराम, पहलाद पांचाल, कर्मवीर दलाल, डॉ यशपाल, शमशु ठेकेदार, डॉक्टर परविंदर, सुंदर माहौर, महाकाल भूरा,फतेह सिंह,देवीराम सैनी,लेखराम,रामप्रसाद,दीपक आर्य,लच्छी, महावीर किठवाड़ी, जगत नंबरदार, हरकिशन एडवोकेट पंडित श्याम सुंदर, अनिल दलाल, समय सिंह, किशन सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।