सरसों की खरीद समर्थन मूल्य पर न करने पर सुयंक्त किसान मोर्चा ने पलवल अनाज मंडी में प्रदर्शन किया।

पलवल। सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर न करने के विरोध में सुयंक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को पलवल अनाज मंडी में प्रदर्शन किया। इस दौरान मार्केट कमेटी सचिव नरवीर गहलौत को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मोर्चा के नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में सौंपा गया, जबकि संचालन अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान धर्म चंद घुघेरा ने किया।


इस अवसर पर किसान नेता उदय सिंह सरपंच ने कहा ​कि सरकार की तरफ से 15 मार्च को सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के आदेश दिए हुए हैं, परंतु आज तक पलवल जिला के अंदर सरकार के आदेश के बावजूद एमएसपी पर सरसों की कोई खरीद नहीं हुई है। मजबूरन किसानों को औने पौने दामों में प्राइवेट कंपनियों को अपनी फसल बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। किसान मोर्चा के नेताओं ने आरोप लगाया कि हर बार जब खरीद का सीजन शुरू होता है तो इसी प्रकार की परेशानियां किसानों के सामने आती है।

इसलिए किसान मोर्चा हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन से मांग करता है कि सरसों की खरीद शीघ्र एमएसपी पर कराई जाए, अन्यथा 25 मार्च को पलवल जिला के किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। किसानों ने कहा कि नौ दिसंबर 2021 को केंद्र सरकार के साथ हुए समझौते को लागू नहीं होने व इस प्रकार की समस्याओं के समाधान नहीं होने कारण 20 मार्च को किसान मोर्चा की महापंचायत दिल्ली में आयोजित होगी, ​जिसमें पलवल से बड़ी संख्या में किसान भाग लेंगे।
इस अवसर पर ताराचंद, बीधू सिंह, सोहनपाल चौहान, लाला डायरेक्टर, राजू शर्मा, राज पाल नंबरदार मास्टर, डॉ.रघुवीर सिंह, पदम सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *