पलवल, उपायुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि सुरेंद्र ने उपायुक्त कार्यालय पलवल में अपनी अमूल्य सेवाएं देकर व्यवहार कुशलता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि उप अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहकर उन्हें सौंपी गई सभी जिम्मेवारियों व कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी व निष्ठï के साथ निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि पदोन्नती होने पर व्यक्ति व उसका परिवार गौरवांन्वित महसूस करते हैं।

उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत उप अधीक्षक सुरेंद्र को पदोन्नती उपरांत अधीक्षक बनने पर उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बधाई दी। इस अवसर पर एसडीएम पलवल वैशाली सिंह ने भी उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्य के प्रति संवेदनशील रहे हैं। इस मौके पर उपायुक्त कार्यालय के समस्त स्टॉफ ने भी श्री सुरेंद्र को अधीक्षक बनने पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी सेवाओं के दौरान उन्होंने अपने कुशल व्यवहारिकता का परिचय दिया।
इस अवसर पर श्रीचंद, नाजर रावत, मनोज सहित उपायुक्त व एसडीएम पलवल कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के कर्मचारी मौजूद रहे।