मित्तल कलास्सेज की अनोखी पहल से ज़िले के छात्रों को मिलेगी मुफ़्त कोचिंग - Palwal City

मित्तल कलास्सेज की अनोखी पहल से ज़िले के छात्रों को मिलेगी मुफ़्त कोचिंग

पलवल , रविवार को मित्तल कलास्सेज पलवल द्वारा एम-सेट 2021 फ़ेज़-2 परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। मित्तल कलास्सेज के संस्थापक गौरव मित्तल ने बताया कि फ़ेज़-1 की परीक्षा का आयोजन 28 नवम्बर को किया गया था जिसमें पलवल ज़िले के 2800 से ज़्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में फ़ेज़-1 के प्रत्येक कक्षा के शीर्ष 25 छात्रों को मौक़ा दिया गया।

इस परीक्षा के टॉपर छात्रों को आईआईटी व नीट की मुफ़्त कोचिंग दी जाएगी व इसके साथ हर कक्षा के शीर्ष 3 छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में लैप्टॉप, टैब्लेट व स्मार्ट्फ़ोन भी दिया जाएगा। आज परीक्षा के दौरान मित्तल कलास्सेज में छात्रों के साथ आए अभिभावकों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में उन्हें बच्चों की शिक्षा व्यवस्था एंव कैरीअर विकल्पों के बारे में अवगत कराया गया और साथ ही अभिभावकों को देश की शीर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

गौरव मित्तल ने बताया की मित्तल कलास्सेज पर कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को आईआईटी व नीट की तैयारी कराई जाती है। इस वर्ष भी संस्था के छात्रों ने आईआईटी दिल्ली, रूरकी, पटना जैसे उच्च तकनीकी संस्थानो में प्रवेश लेकर ज़िले में माता पिता व मित्तल कलास्सेज का नाम रोशन किया है। नीट की प्रवेश परीक्षा में भी जितेश शर्मा ने 720 में से 661 अंक लेकर ज़िले में अपना परचम लहराया है।मित्तल कलास्सेज की एक्स्पर्ट टीम ने अभिभावकों को उनके सभी प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि किस तरह से अपने बच्चों का मार्गदर्शन करें और उनके भविष्य की नींव रखें। प्रतिभा को अवसर प्राप्त हो इसी मंत्र के साथ मित्तल कलास्सेज ऐसे आयोजन करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *