पलवल।, टीकरी ब्राह्मण स्थित के.सी.एम.वर्ल्ड स्कूल में आज छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को जी-20 की जानकारी दी गई, जिसके तहत बच्चों को बताया गया कि Group of Twenty भारत के प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किया गया है, जिसमें 19 देशों व यूरोपियन यूनियन को शामिल किया गया है। इसमें सभी 20 देश मिलकर आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक व शैक्षिक स्तर पर कार्य करेंगे तथा हर क्षेत्र में देश को विकास की ओर अग्रसर करने का प्रयास करेंगे।

सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अत्यधिक विकास के अवसर उपलब्ध कराए जाने हेतु सभी स्कूलों में जी-20 के बारे में छात्रों को जागरुक किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें जी-20 के छात्र उद्देश्य ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ से भी अवगत कराया जा रहा है। इसके लिए विद्यालय में कुछ कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, नारा लेखन आदि को शामिल किया जाएगा ताकि छात्र गंभीर रूप से सोचने, नवाचार करने तथा एक परिवर्तन निर्माता बनने में सक्षम हो सकें।
