होडल (पलवल), हरियाणा वीरों की धरती है। भारतीय सेना में हरेक 10वां जवान हरियाणा का है। यह वक्तव्य शनिवार को गांव बहीन में शहीद मनमोहन के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा की सेना के जवान सर्दी-गर्मी-बरसात की परवाह करे बगैर देश की सीमा की रक्षा करते है। इनके कारण ही हरेक नागरिक सुरक्षित महसूस करता है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा में सेना के जवान अपने जीवन की आहुति देने से भी कभी पीछे नहीं हटते। इन्ही की बदौलत ही आज हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे है। हरेक शहीद का देश के प्रत्येक नागरिक पर यह ऋण है कि वह भी देश के लिए अपना विशेष योगदान दें। हमारी युवा पीढ़ी को भी शहीदों के पद चिन्हों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने शहीद मनमोहन को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में खाई में गाड़ी के गिरने के कारण मनमोहन शहीद हुए थे, जिनका उनके पैतृक गांव बहीन में सेना के जवानों की मौजूदगी में दाह संस्कार किया गया।