पलवल। गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में सोमवार को आइक्यूएसी के तत्वावधान से रसायन विभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए प्रपत्र प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कैरोटीनॉयड, चीनी उद्योग, कैफीन, सीमेंट उद्योग विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विभागाध्यक्ष डॉ.अंजू ने निभाई।
प्रतियोगिता में श्वेता कुमारी ने प्रथम, कोमल ने द्वितीय व सपना और सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्राचार्य प्रतिभा सिंगला एवं आइक्यूएसी प्रभारी डॉ.पीके वर्मा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ.एनके गोयल, पवन मखीजा, सपना, आरती, अनु ने योगदान दिया।