पलवल। बेसहारा व जरूरतमंद कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे ना सोए, इसके लिए पर्यावरण सचेतक समिति ने विशेष अभियान चलाया। समिति के सदस्य नियमिय रूप से रात्रि में रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रैनबसेरों में भिजवा रहे हैं।

संस्था संयोजक लाइफ़ मेम्बर रैडक्रास आचार्य राम कुमार बघेल ने बताया कि सर्दी से बचने का सहारा पाकर महिलाएं, छोटे- छोटे बच्चे तथा बुजुर्गों आदि सभी को बहुत खुशी मिलती है। बलवान सिंह पुलिस अधिकारी और उनकी टीम का भी सहयोग मिल रहा है। टीम रैडक्रास के वाहन द्वारा उन्हें रैनबसेरों में ठहराया जा रहा है। सहारा पाकर ऐसे सभी लोग जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हैं।
समिति के सदस्य मास्टर थान सिंह, अमरपाल, ईश्वरराज आदि रोजाना रात्रि को लोगों को सर्दी से बचाव के लिए लगातार जागरूक कर रहे हैं।