पलवल। राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय पुरस्कार विजेताओं के लिए पंचकूला में सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में पलवल से राष्ट्रपति अवार्डी हरीश पेलक व अभिषेक देशवाल ने हिस्सा लिया।

सेमीनार में हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह व युवा आयोग के चैयरमेन मुकेश गौड ने पुरस्कार विजेता युवाओं के साथ संवाद करने उनके सुझाव मांगकर उन्हें लिखित रूप में दर्ज किया।
सेमीनार में राष्ट्रपति अवार्डी हरीश ने भी सुझाव दिया कि सरकार द्वारा गठन किए गए जिला स्तरीय युवा आयोग की शाखा प्रत्येक जिले में हो ताकि पुरस्कार विजेता युवाओं को रोजगार के साथ ही सामाजिक उत्थान की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का अवसर मिले सके।
इस दौरान खेल मंत्री ने जल्द ही युवाओं के लिए बेहतर नीति बनाने की बात कही। कार्यक्रम में इस वर्ष के राज्यस्तरीय पांच पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया।