उत्तर प्रदेश बार्डर के साथ लगते गांवों का एसडीएम वैशाली सिंह ने किया दौरा - Palwal City

उत्तर प्रदेश बार्डर के साथ लगते गांवों का एसडीएम वैशाली सिंह ने किया दौरा

पलवल, एसडीएम वैशाली सिंह ने उत्तर प्रदेश बार्डर के साथ लगते गांव राजूपुर, दोस्तपुर, सोलडा, भोलडा, झुप्पा, नगलिया आदि गांवों का दौरा कर शराब के ठेकों का जायजा लिया। दौरे के दौरान उनके साथ आबकारी एवं कराधान आयुक्त स्नेहलता मौजूद रही।


उल्लेखनीय है कि आगामी 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी बॉर्डर के साथ लगते जिला पलवल की तीन किलोमीटर के दायरे में शराब की बिक्री पर पूर्णतया पाबंदी लगाई गई है।

इन पाबंदियों का जायजा लेने के लिए एसडीएम पलवल वैशाली सिंह ने बॉर्डर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों व वहां स्थित शराब के ठेकों की चैकिंग की। इस दौरान एक्साइज टीम ने आदेशों की अवहेलना करने वाले संबंधित ठेकों को सील किया।
जिला पलवल में यूपी बॉर्डर से लगते सभी अन्तर्राज्यीय नाकों से तीन किलोमीटर भीतर की परिधि तक शराब के ठेक 10 फरवरी को होने वाले विधानसभा मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने तक पूर्णतया बंद रहने के प्रशासनिक आदेश जारी हो चुके हैं, जिन की अवहेलना करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *