अनुसूचित जाति के किसानो को मिलेंगे बैटरी चलित स्प्रे पंप - Palwal City

अनुसूचित जाति के किसानो को मिलेंगे बैटरी चलित स्प्रे पंप

पलवल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियन्ता विजय कुमार ने बताया है कि जिला पलवल के सभी अनुसूचित जाति के किसानो को एस.बी.-89 स्कीम के तहत 50 प्रतिशत या अधिकतम 2 हजार 500 रुपए अनुदान पर बैटरी चलित स्प्रे पंप दिए जाएंगे।

इच्छुक किसान 10 जनवरी 2022 से सहायक कृषि अभियन्ता पलवल के कार्यालय मे अपना ऑफलाइन आवेदन जमा करवा सकते है। आवेदन के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक, अनुसूचित जाति का प्रमाण-पत्र तथा परिवार पहचान-पत्र की प्रति जमा करवानी है। उन्होंने बताया कि प्रार्थी का चयन लक्ष्य प्राप्ति तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। किसान द्वारा इस यंत्र पर चार वर्ष के दौरान अनुदान का लाभ न लिया गया हो।
सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि इससे पहले इस यंत्र पर अनुदान हेतू 30 सितंबर 2021 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आवेदन करने वाले चार किसानो को स्कीम का लाभ प्रदान कर दिया गया है। शेष लक्ष्य तीन की पूर्ति हेतू 10 जनवरी 2022 से पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियन्ता पलवल के कार्यालय व दूरभाष नंबर-9416503276 व 8448133182 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *