पलवल। सरपंच एसोसिएशन की बैठक बुधवार को ताऊ देवीलाल टाउन पार्क में संपन्न हुई। बैठक में सरपंचों के हितों के लिए बनाई गई एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में शशिबाला तेवतिया भिडूकी को प्रधान, संजीत हरसाना हिदायतपुर को उप प्रधान, सीताराम बंचारी को महासचिव, संजय डिंडे सहराला को सचिव, वेदप्रकाश बहरौला को कोषाध्यक्ष व हरेंद्र जनौली को ऑडिटर नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज बैंसला कमरावली ने की।

इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान शशिबाला तेवतिया ने कहा कि जिला के सरपंचों ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उस पर खरा उतरेंगी। वे सरपंचों की आवाज को चंड़ीगढ़ तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। ई-टेंडरिंग को लेकर सरकार को झुकने के लिए मजबूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ई-टेंडरिंग के विरोध में 17 मार्च को विधानसभा के घेराव में जिला के सरपंच बढ-चढ कर हिस्सा लेंगे।
इसके जिला के गांवों में जाकर सरपंचों को न्यौता दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ई-टेंडरिंग अधिकारियों के करीबी ठेकेदारों को काम आवंटित करने का एक नया तरीका मात्र है। उन्होंने कहा कि ई-टेंडरिंग के विरोध में प्रदर्शन कर रहे सरपंचों पर लाठी-चार्ज करना सरकार को भारी पड़ेगी। आने वाले चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।