पलवल। पर्यावरण सचेतक समिति के तत्वावधान में शनिवार को बसंत पंचमी के उपलब्ध में संस्कारशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच लच्छीराम बघेल व धर्मचंद प्रधान ने की, जबकि संचालन एडवोकेट संजय व गंगाराम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था संयोजक आचार्य राम कुमार बघेल को पर्यावरण संरक्षण के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर बधाई दी गई।

राम कुमार बघेल को बघेल समाज द्वारा शाल व पगड़ी बांधकर कर समाज रत्न तथा प्रकृति पुत्र की उपाधि से सम्मानित किया गया। पूर्व सरपंच लच्छीराम ने कहा कि सभी को तन-मन-धन से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए। आचार्य राम कुमार बघेल ने बताया कि हम सभी को प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए। अच्छे संस्कारों से समाज ओर देश का नाम रोशन किया जा सकता है।
हमारे अच्छे संस्कार ही पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समाज किसी एक जाति विशेष से नहीं बल्कि हम सबसे मिलकर बनता है। श्रीचंद पुजारी, हरवंश, ओमप्रकाश ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज बनता है। हम सबको एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होना चाहिए।
इस अवसर पर गिरवर प्रजाति, खेमचंद, गुलशन, अमरपाल, नरेश, धर्मचंद, मास्टर थानसिंह, मानिकचंद, कुंवरपाल, पप्पू, मोहित, देव, ईश्वरराज, गजेंद्र, सुरेश, प्रमोद उपस्थित रहे।