पलवल, डीआरडीए पलवल की ओर से मनरेगा स्कीम की शिकायत के समाधान करने के लिए पंकज शर्मा लोकपाल के पद पर नियुक्त है।
लघु सचिवालय पलवल के प्रथम तल पर स्थित लोकपाल कार्यालय में मनरेगा स्कीम की शिकायतों के समाधान के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1800-180-8382 स्थापित किया गया है।
लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित डीआरडीए कार्यालय के कमरा नंबर-105-बी के बाहर शिकायत पेटी भी लगी हुई है, जिस पर मनरेगा स्कीम के तहत कोई भी गुप्त शिकायत दे सकता है या पत्र लिखकर डीआरडीए कार्यालय के कमरा नंबर-105-बी में जाकर भी जमा करवा सकता है। शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।