पलवल, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वावधान में उप सिविल सर्जन डॉ रामेश्वरी के मार्गदर्शन में राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल में बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच व स्क्रीनिंग की गई। शिविर में आरबीएसके टीम के आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ रूपलाल, फार्मासिस्ट हरबीर सिंह व एएनएम सुनीता के द्वारा 110 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच व स्क्रीनिंग की गई। मेडिकल आफिसर डॉ रूप ने बताया कि शिविर में छात्राओं के वजन, हाईट, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर तथा स्नेलन चार्ट के द्वारा नेत्रों के वीजन यानि रिफ्रैक्टिव एरर की जांच की गई।

शिविर में 4 डीज बीमारियों जैसे जन्मजात रोग, डेफिशियेंसी, चाइल्डहुड डिजीज तथा डिसेबिलिटी के साथ डेवलपमेंटल डिले से संबंधित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच व स्क्रीनिंग की गई। शिविर में बच्चों के जन्मजात बहरापन, अंधापन,डाउन सिंड्रोम,जन्मजात मोतियाबिंद, रेटिनोपैथी आफ प्रीमेच्योरिटी, एनीमिया, विटामिन ए, बी तथा विटामिन “डी’ की कमी, चर्म रोग, दंत रोग, कान बहना, ट्यूबरक्लोसिस (तपेदिक), श्वसन संबंधी, भेंगापन, शारीरिक व मानसिक विकास में देरी, बोलने व चलने में देरी, न्यूरो मोटर इंपेयरमेंट, हेयरिंग इंपेयरमेंट तथा सामान्य रोग जैसे खांसी, जुकाम, बुखार तथा पेट रोग आदि रोगों की जांच व स्क्रीनिंग की गई।
शिविर में निरोगी हरियाणा योजना के अंतर्गत 15 छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच व स्क्रीनिंग भी की गई। शिविर में विटामिन डी, भेंगापन, रिफ्रैक्टिव एरर, कान बहना, दंत रोग,चर्म रोग तथा स्पीच एंड लैंग्वेज डिले (बोलने में दिक्कत) आदि से ग्रस्त पाए जाने वाले छात्र-छात्राओं को जिला नागरिक अस्पताल के डीईआईसी सेंटर पलवल व सब डिविजनल अस्पताल होडल में इलाज हेतु रेफर किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
शिविर में स्कूल के प्रिंसिपल राकेश कुमार बघेल ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहने, योग करने, खेलों में भाग लेने, संतुलित भोजन ग्रहण करने और अपने माता-पिता की सेवा करने तथा अपने उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ रूपलाल, फार्मासिस्ट हरबीर सिंह, एएनएम सुनीता, शिवा तथा प्रवक्ता रमेश कुमार, अनुज कुमार व अध्यापक प्रभुदयाल, अशोक कुमार और उदयवीर आदि मौजूद रहे।