होडल , जीवन ज्योति इंटरनेशनल स्कूल होडल में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर इंटर हाउस क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें क्विज मास्टर धर्मेश भाटी व डीके शर्मा ने स्कूल के चारों सदनों के दो-दो प्रतिभागियों से पांच अलग-अलग राउंड्स में मानव अधिकारों से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे।

प्रतियोगिता में चारों सदनों के सभी प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए बहुत से प्रश्नों के सही उत्तर दिए व कुछ प्रश्नों के सही उत्तर देने से चूक भी गए। सैटर्न हाउस के मंशिका व खुशी ने सभी 6 प्रश्नों के सही उत्तर देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा वीनस हाउस के डोली व रिचा ने 4 प्रश्नों के सही उत्तर दिए और द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि मरकरी हाउस के गर्व रावत व पुष्पेंद्र तीन प्रश्नों के उत्तर देकर तीसरे स्थान पर रहे व जुपिटर हाउस के जीत चौधरी व तनु चौहान ने 2 प्रश्नों के सही उत्तर देते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य सुशील वर्मा ने चारों सदनों के सभी प्रतिभागियों को क्विज कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए और विभिन्न स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई दी। चेयरमैन वीरपाल गहलोत ने विजेता टीम को बधाई दी तथा अन्य टीमों के प्रतिभागियों को प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र गहलोत ने सभी विद्यार्थियों को अपने अधिकारों की जानकारी रखने तथा उन्हें प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।