भूजल बचाने के लिए आमजन की सहभागीता जरूरी : उप निदेशक नीति नागी

होडल (पलवल), उपायुक्त नेहा सिंह के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत वर्ष की श्रृंखला में सिंचाई विभाग के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही अटल भूजल योजना के तहत मंगलवार को जिला के खंड हसनपुर की ग्राम पंचायत पिंगोर, लिखी व रामगढ़ में एनपीएमयू जल शक्ति मंत्रालय नई दिल्ली की उप निदेशक नीति नागी द्वारा DLI#3 एवं DLI#4 का योजना के वीडब्ल्यूएससी के सदस्य व लाभान्वित किसानों से मिलकर भौतिक सत्यापन व फील्ड विजिट किया गया।

नीति नागी ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि भूजल को बचाने के लिए सभी आमजन को भी अपनी भागीदारी करनी जरूरी है। इस दौरान किसानों को नवीन सिचाईं विधि पाईप लाइन, ड्रिप, स्प्रिंकलर आदि के माध्यम से सिंचाई कर जल बचत करने की जानकारी दी गई।
आईईसी विशेषज्ञ ने सभी सदस्यों को अटल भूजल योजना के बारे में जाानकारी देते हुए जल बचत करने की व्यवहारिकता को अपने जीवन मे अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

ग्राम पंचायत में जल सुरक्षा योजना की जानकारी देकर भूजल के महत्व को समझाया गया व अटल भूजल योजना की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। सीआरपी के सदस्यों को आसान तरीके से अटल जल ऐप में भूजल स्तर एवं वर्षा को मापने व रजिस्टर में दर्ज करने के बारे में बताया गया। ग्राम पंचायत में भौतिक सत्यापन के दौरान डीआईपी के कम्यूनिटी वर्कर, सरपंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *