पलवल, डी सी नेहा सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार के जन संवाद कार्यक्रम के तहत आगामी 01 सितंबर 2023 को खंड हसनपुर तथा होडल क्षेत्र के गाँव क्रमशः जटोली, लीखी, सीहा लोहिना व सेवली में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गांवो में जनसंवाद कार्यक्रमो के सफल आयोजन, आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के सन्दर्भ में सबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि 01 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम परिवहन मंत्री हरियाणा सरकार श्री मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किये जायेंगे। पहला जनसंवाद खंड हसनपुर के गांव जटोली में प्रात: 10-00 बजे तथा गांव लिखी में प्रातः 11-30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी दिन खंड होडल के गांव सीहा में दोपहर 1.00 बजे से,
गांव लोहिना दोपहर 02-45 बजे से तथा गांव सेवली में सांय 04:30 बजे जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।