पलवल, उपायुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सचिवालय पलवल के द्वितील तल पर स्थित सभागार में सडक़ सुरक्षा के तहत सभी नियमों की पालना सुनिश्चित करने के संदर्भ अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को रोड सेफ्टी नियमों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करवाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बैठक में अधिकारियों को दुर्घटना स्थल की प्रोपर जीपीएस लोकेशन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रसूलपुर चौक पर बिल्डिंग मैटीरियल को हटवाने, चालान बढाने, नो पार्किंग जोन के बोर्ड लगाने, नगर परिषद क्षेत्र में रोड मार्किंग करने, अवैध होर्डिग्स को हटाने, हाईवे पर अवैध कटों को बंद करने, ऐलिवेटिड पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने, हाईवे पर गैर कानूनी तरीके से वाहनों को पार्क करने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में हाइवे के मुख्य चौराहों पर रैड लाइट लगाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाए। दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में बनाए गए स्पीड ब्रेकर, जेबरा क्रॉसिंग आदि का पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने फ्लाईओवर के ढलानों के समीप बनाए गए कटों का विवरण भी देने के निर्देश दिए।
उन्होंने सुरक्षित वाहन पॉलिसी के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी एवं प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव को शिक्षण संस्थानों के स्कूली वाहनों में फस्ट्र एड बॉक्स, जी.पी.एस. सिस्टम तथा महिला अटैण्डेंट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लघु सचिवालय में हुई सडक़ सुरक्षा तथा सुरक्षित वाहन नीति की बैठक में जिला परिवहन अधिकारी एवं प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव जितेश कुमार ने सडक़ सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों, प्रबंधों तथा स्कूल सुरक्षित वाहन नीति के कार्यान्वयन बारे आवश्यक जानकारी व विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक में एसडीएम पलवल वैशाली सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गौतम कुमार, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त स्नेहलता, पंचायत राज के कार्यकारी अभियंता सुरेशचंद, हरियाणा रोडवेज पलवल के महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह, रेंज फोरेस्ट ऑफिसर अमनदीप, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के उपमंडल अधिकारी देवेंद्र सिंह, जिला नगर योजनाकर देवेंद्रपाल, एनएचएआई के आरई बृजेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।