पलवल। राजकीय उच्च विद्यालय कैंप बृहस्पतिवार को जर्सी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अध्यापिका पूनम रावत ने अध्यक्षता की। मुख्य अतिथ के रूप में एसडीएम वैशाली सिंह मौजूद रही। विशिष्ट अतिथि रूप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गौतम कुमार, सुशासन सहयोगी अरविंद कुमार, मास्टर महेंद्र चौहान व हरेंद्र चौहान रहे। कार्यक्रम में मुख्य अध्यापिका पूनम रावत ने एसडीएम वैशाली सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मंच का संचालन नवल किशोर ने किया।

जर्सी वितरण के लिए कनाडा में गणित के प्राध्यापक बलजीत सिंह ने अध्यापक गुरमेल सिंह के माध्यम से राशि प्रदान की। समारोह में वैशाली सिंह कहा कि बलजी सिंह विदेश में रहते हुए भी देश की सेवा कर रहे हैं ,यह बहुत ही पुनीत कार्य है। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके भविष्य को लेकर चर्चा की। मास्टर महेंद्र चौहान ने कहा कि जिस तरह से स्कूल का स्टाफ बच्चों के लिए हर तरह की सुविधा जुटा रहा है, तो विद्यार्थियों का भी फर्ज बनता है कि वह भी अपना पढ़ाई में सर्वोत्तम दें।
इस अवसर पर अध्यापक राजेंद्र सिंह, हरिओम गुप्ता, दुष्यंत कुमार, अर्पित कुमार, सुमित रहेजा, ओमवती व मुकेश कुमारी मौजूद रहे।