निजी स्कूल संचालकों ने ज्ञापन सौंपकर की स्कूल खोलने की मांग - Palwal City

निजी स्कूल संचालकों ने ज्ञापन सौंपकर की स्कूल खोलने की मांग

पलवल। पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन देकर स्कूलों को खोलने की मांग की है। ज्ञापन एसोसिएशन के अध्यक्ष सतवीर पटेल के नेतृत्व में दिया गया। इस अवसर पर पवन अग्रवाल, जयदेव रावत प्रमुख रूप से मौजूद थे।

ज्ञापन में पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन का कहना था कि स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। कई-कई घंटे ऑनलाइन कक्षाएं लेने से बच्चों की आंंखों में परेशानी बन रही है साथ ही बच्चे ऑनलाइन कक्षाएं लेते समय गलत व अश्लील साइटों को खोल लेते हैं। जिससे उनके चरित्र का हनन हो रहा है और बच्चे पढ़ाई से विमुख होकर गलत रास्ते की तरफ जा रहे हैं।

एसोसिएशन ने बताया कि इसके साथ ही मात्र 20 से 25 प्रतिशत बच्चे ही कक्षाएं ऑनलाइन ले रहे हैं। उनका कहना था कि सरकार के निर्देश पर ज्यादातर किशोरों को वैक्सीन भी लगवाई जा चुकी है। उन्होंने मांग की कि स्कूलों को खोला जाए। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा। उनका भी यही कहना था कि स्कूल बंद होने से स्कूल संचालकों को तो नुकसान हो रहा है,

उससे ज्यादा बच्चों का नुकसान हो रहा है। एक महीने बाद बोर्ड की परीक्षाएं हैं, जबकि अभी तक कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने भी मांग की थी कि स्कूलों को खोला जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *