किसान मेला के आयोजन की तैयारी पूरीः- डॉ0 पवन शर्मा

पलवल। कृषि एंव किसाल कल्याण विभाग के सौजन्य से दिनांक 15.03.2023 को एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र होडल में लगने वाले किसान मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उपकृषि निदेशक, पलवल डॉ0 पवन शर्मा ने बताया की दिनंाक 15.03.2023 को लगने वाले किसान मेले में मुख्य अतिथि विधायक होडल श्री जगदीश नायर जी होगें। मेले की अध्यक्षता माननीय उपायुक्त महोदया श्रीमती नेहा सिंह करेंगी।

जिसमें कृषि विभाग के द्वारा किसानो को एक ही मंच के माध्यम से विभाग की चलाई जा रही योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम प्रात 09ः00 बजे प्रारम्भ हो जायेगा जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रो से किसानो को आमन्त्रित किया गया है।
कृषि उपनिदेशक महोदय, पलवल ने बताया की मेला में मशीनरी से लेकर कृषि उत्पादको की स्टॉल लगाई जायेंगी। जिनमें जल सरंक्षण के अटल भू-जल विभाग,मत्सय विभाग, ईफको, कृभको, हरियाणा बीज विकास निगम के साथ-साथ प्रगतिशील किसानो द्वारा अपने उत्पादो की बिक्री के लिए स्टॉल लगाई जायेंगी। उपनिदेशक महोदय ने कहा की किसानो से प्रश्नोत्तरी करने के बाद किसानो को ईनाम दिये जायेेंगे।

न्छव् द्वारा भारत सरकार की सिफारीश पर वर्ष 2023 को अंतर्राष्टीªय पोषक वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी मुहिम के चलते मेला में तकनीकी सत्र के अंर्तगत किसानो को मोटे अनाज आवश्यकता के विषय में जानकारी देने वाले विषय विशेषज्ञो को मोटा अनाज से पुरस्कृत किया जायेगा।
सरकार का लक्ष्य हर परिवार की रसोई में मोटा अनाज पहुॅचाने का है। डॉ0 पवन शर्मा ने मेले को सफल बनाने के लिए जिले के सभी किसानो से मेले में उपस्थित होने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *