पांच अप्रैल को दिल्ली के अंदर होने वाली किसान-मजदूर संघर्ष रैली की तैयारी

पलवल। पांच अप्रैल को दिल्ली के अंदर होने वाली किसान-मजदूर संघर्ष रैली की तैयारी को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान के दौरान गांव अलावलपुर,जनौली सहित अन्य गांवों का दौरा कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान-मजदूरों से दिल्ली पहुंचने की अपील की गई। 

किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सोहनपाल चौहान, धर्मचंद घुघेरा, डॉ.रघुवीर सिंह, बीधू सिंह व रूपराम तेवतिया ने बताया कि नौ दिसंबर 2021 को केंद्र सरकार और किसान मोर्चा के नेताओं के साथ जो समझौता हुआ था, उसे आज तक लागू नहीं किया गया। दूसरी तरफ सरकार ने श्रमिक कानूनों में संशोधन करके पूरी तरह से पूंजीपतियों के पक्ष में बना दिया है,

जिस कारण देश के अंदर भयंकर गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी, महंगाई, अमीरी-गरीबी की खाई बढ़ती जा रही है। सरकार की नीतियों के कारण जनता में भारी आक्रोश है। इसलिए लाखों किसान, मजदूर दुकानदार, परियोजना कर्मी, रिटायर्ड कर्मचारी आने वाली पांच अप्रैल को किसान-मजदूर संघर्ष रैली में भाग लेंगे। इसके बाद भी सरकार ने जनता की मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो निर्णायक आंदोलन किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *