पलवल। पुलिस की साइबर शाखा ने 23 मोबाइल फोन ट्रेस किए हैं। मोबाइलों की कीमत करीब साढे तीन लाख रुपये बताई जा रही है। सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने मालिकों को मोबाइल सौंपे तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। इस अवसर पर मोबाइल मालिकों ने पुलिस ने प्रशंसा की।
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के नेतृत्व में साइबर शाखा प्रभारी विनोद कुमार व उनकी टीम ने खोये हुए मोबाइलों को ट्रेस करने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। टीम ने जनवरी माह के दौरान अलग-अलग कंपनियों के 23 मोबाइल फोन ट्रेस किए हैं। सोमवार को मोबाइल मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर सम्मानपूर्वक मोबाइल सौंपे गए। बरामद मोबाईलों की कीमत 3.58 लाख रुपये बताई गई है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने साईबर शाखा प्रभारी विनोद कुमार व उनकी टीम की कार्यशैली से प्रभावित होकर उत्साहवर्धन किया।