PoK में आतंकी नाच-गाकर मना रहे Taliban की जीत का जश्न

अफगानिस्तान में जिस तरह तालिबान ने कहर ढाया हुआ है उसको देखते हुए वहां रह रहे विदेशी ही नहीं बल्कि अफगानी लोग भी जल्द से जल्द देश छोड़ कर भाग जाना चाहते हैं। अफगानी महिलाएं तो किसी भी तरह से अफगानिस्तान से निकल लेना चाहती हैं क्योंकि तालिबान ने उनका जीना वहां अभी से दूभर कर दिया है। एक ओर अफगानी महिलाओं के आंसू थम नहीं रहे हैं

और पूरी दुनिया उनके भविष्य को लेकर चिंतित है तो जरा पाकिस्तान में देखिये क्या हो रहा है। पाकिस्तानी महिलाएं तालिबानियों की तारीफ में सलाम तालिबान नामक गीत गा रही हैं। यह वीडियो देखकर आपको भी लगेगा कि इन पाकिस्तानी महिलाओं को अफगानी महिलाओं पर हो रहे जुल्म से कोई लेना-देना नहीं है।

दूसरी ओर तालिबान ने अफगानिस्तान पर यह जो जीत हासिल की है यह उसके अकेले की नहीं है क्योंकि इसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों ने उनका भरपूर साथ दिया। अब जब अफगानिस्तान तालिबान के कब्जे में आ चुका है तो पाकिस्तानी आतंकवादी अपना काम खत्म होने के बाद पाकिस्तान लौट रहे हैं और उनका विजेता की तरह स्वागत किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उनमें दिख रहा है कि कैसे पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हवा में गोलियां चलाकर जश्न मना रहे हैं और कार रैली निकाल रहे हैं। जश्न का ऐसा ही एक वीडियो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का बताया जा रहा है जहां जैश और लश्कर की संयुक्त रैली के बाद तालिबान नेता मुल्ला बरादर और आईएसआई प्रमुख फैज हमीद ने एक साथ नमाज भी पढ़ी। देखिये जरा इस तस्वीर को गौर से आपको पाकिस्तानी सरकार का असल चेहरा नजर आ जायेगा जो कह रही है कि हमारा तालिबान से कोई संबंध नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *