पलवल, पशु विज्ञान केंद्र पलवल की डा. रेखा दहिया ने बताया कि लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार के पशु विज्ञान केंद्र पलवल द्वारा अलावलपुर चौक पर भारद्वाज पैट्रोल पंप के नजदीक स्थित फ्रेंडस कॉलोनी में सूकर पालन प्रशिक्षण का आयोजन 25 से आगामी 31 अगस्त 2023 तक किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार 25 अगस्त 2023 को अपना पंजीकरण करवाकर इस प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं।

डा. रेखा दहिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सूकर पालन किस प्रकार शुरू करें, सूकर पालन के लाभदायक उपाय, सूकर की नस्लें, सूकरों का पालन पोषण एवं प्रबंधन, सूकर बाड़े में प्रकाश व्यवस्था, सूकर पालन व्यवसाय में आहार का प्रबंधन, सूकरों में बीमारियों से बचाव और नियंत्रण, सर्दी-गर्मी-बरसात के मौसम में सूकरों की देखभाल, सूकरों का टीकाकरण, अधिक लाभ हेतू नस्ल का चयन तथा उसकी विशेषता, सरकार की विभिन्न स्कीमों इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। पशु विज्ञान केंद्र पलवल द्वारा पशुओं से संबंधित दूसरे प्रशिक्षण जैसे डेरी फार्मिंग, मुर्गी पालन और भेड़-बकरी पालन इत्यादि के प्रशिक्षण भी दिए जाते है। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर-9728544169 पर संपर्क कर सकते हैं।