रेल ट्रैक पार कर रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत - Palwal City

रेल ट्रैक पार कर रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत

पलवल- बुधवार की शाम रेलवे ओवर ब्रिज अलावलपुर के नजदीक ट्रैक को पार कर रहे एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की बाद जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फ़िलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
जांच अधिकारी धनीराम ने बताया कि उन्हें बुधवार की शाम को करीब चार बजे सूचना मिली थी कि अलावलपुर रेलवे ओवर ब्रिज के समीप पैदल ट्रैक पार कर रहे एक व्यक्ति की किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा तो वहां व्यक्ति का शव बुरी तरह ट्रेन से कटा हुआ पड़ा था। जिसने काली जैकेट, लाल जर्सी और काल लोअर पहना हुआ था। मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। मृत व्यक्ति उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के बीच है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *