पलवल, अलीगढ रोड स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगन में तुलसी महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमे छोटे छोटे बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया I कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन श्री सतबीर पटेल और स्कूल की प्रधानाचार्य डा. किरण द्वारा तुलसी पूजन से की गई I जिसमे बच्चो द्वारा आरती के साथ – साथ तुलसी को जल भी अर्पण किया गया I

जिसमे छोटे – छोटे बच्चो द्वारा बहुत ही सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गयी जैसे – तुसली रानी नमो: नमो: , जय तुलसी मैया , छोटी – छोटी गैया छोटे – छोटे ग्वाल I इस आयोजन के अंत में श्री सतबीर पटेल द्वारा सभी विद्यार्थियो को प्रसाद दिया गया I उन्होंने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू धर्म में तुलसी का बहुत महत्व है लोग इसे घर में लगाते हैं एवम इसे दवाइयों में भी इसका प्रयोग किया जाता है I हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले लोग प्रतिदिन तुलसी के पौधे की पूजा भी करते है I