अलीगढ़ रोड स्थित सेंट सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर की गई | | कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना स्वागत गीत व् मार्च पास्ट से साथ हुयी | नौवीं, ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों दवरा अपने योग प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पिरामिड बनाया गया |
इसके पश्चात नौवीं व् ग्यारहवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा आज “गर्भ में चीख रही” और चौथी कक्षा के छात्रों द्वारा “जय हो” तथा “दिल है छोटा सा”, तीसरी कक्षा के छात्रों द्वारा नन्हा-मुन्ना राही, सातवीं कक्षा से जुम्बा डांस ” ब्राज़ील गाने पर ” नौंवी कक्षा से “हुल्ले हुलारे” गाने पर बड़े ही सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी गए |

इस बाद 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित एक घटना को बड़े ही अच्छे अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया गया जिसके कारण सारा समारोह देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया इसके पश्चात पह,ली दूसरी व तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा भिन्न भिन्न दोड़ जैसे कैंडी दौड़, सैक, नीबू, कछुआ, 50 मीटर व् 100 मीटर की दौड़ तथा सातवीं कक्षा के छात्रों द्वारा पी टी डिस्प्ले का आयोजन किया गया |
कैंडी दौड़ में प्रथम स्थान पर हेजल, दूसरे स्थान पर श्लोक, तीसरे स्थान पर कनिका, नीबू दौड़ में आदित्य, निशिता व् गौरव, सैक दौड़ में विराज, दीपांशु, जतिन, मटका दौड़ में भूमी, अल्ख्या, व् दृष्टि, 50 मीटर में सोनिया, हर्षिता और सानिया, 100 मीटर की दौड़ में नमन, रितेश और जतिन ने बाजी मारी | इन सभी विद्यार्थियों को स्कूल के चेयरमैन श्री सतबीर पटेल जी द्वारा पुरूस्कार देकर सन्मानित किया गया |
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपोलो स्कूल के प्राचार्य जयदेव, ग्रीन वाले से राजवीर जाखड, संत दर्शन पब्लिक स्कूल से राजेंद्र राणा, होली चिल्ड्रन स्कूल से सुरेंद्र शर्मा पार्षद किशन सिंह राघव और सुरेश ने अपनी उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी | कार्यक्रम का अंत में स्कूल के चेयरमैन श्री सतबीर पटेल व्प्रा चार्य डॉक्टर किरण द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की हमारे जीवन मैं पढाई के साथ साथ अन्य क्रिया कलापों का भी महत्व होना चाहिए क्यूंकि ये न कवल शारीरिक स्वस्थ व् स्वस्थ दिमाग के लिए भी अति आवश्यक हैं |