जेहरखेडा में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया

पलवल। गांव जेहरखेडा में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 80 से अधिक लोगों की हृदय जांच के साथ ईसीजी, ब्लड शूगर, ब्लड प्रेशर, वजन और आक्सिजन स्तर की जांच की गई। मरीजों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। शिविर का पूर्व सरपंच तेज सिंह डागर ने किया। शिविर में मेडीट्रेना अस्पताल के हृदय रोग विषेशज्ञों लोगों की जांच की।

शिविर में बीके अस्पताल फरीदाबाद के हार्ट सेंटर के विषेशज्ञ डॉ.गुंजन गर्ग ने बताया कि 60 से अधिक व्यक्तियों को ब्लड प्रेशर और 20 व्यक्ति मधुमेह के मरीज मिले हैं। गांव में सप्लाई किए जाने वाले पीने के पानी की जांच के लिए भी हिदायत दी गई। ब्लड प्रेशर मुख्यतः पाल्यूशन, मानसिक तनाव, अधिक नमक खाने और शारीरिक मेहनत नहीं करने वालों को होता है।

सीने में बेचैनी, जी मचलना, बदहजमी, पेट दर्द, बांह में दर्द, पसीना आना और सांस लेने में तकलीफ होने वाले व्यक्तियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई। मरीजों की बढती संख्या को लेकर अगले महीने भी शिविर लगाने का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *